itel P65C स्मार्टफोन भारत जल्द होगा लांच

आईटेल इन दिनों अपनी पी65 सीरीज पर काम कर रहा है।

 itel P65C नाम से गूगल प्ले कंसोल और टीयूवी वेबसाइट पर देखा गया है। उम्मीद है कि इसे कम कीमत में जल्द एंट्री दी जा सकती है।

गूगल प्ले कंसोल साइट पर लिस्टिंग के साथ मॉडल नंबर P666L TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्टेड है।

लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन में 4900mAh की बैटरी होगी। हालांकि लॉन्च के वक्त इसे 5000mAh साइज में लाया जा सकता है।

गूगल प्ले कंसोल और टीयूवी प्लेटफार्म पर फोन के आने से लगता है की इसे जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है।

iPhone 14 खरीदने के लिए मची लूट