Realme Narzo 60X: अगर आप रियलमी फ़ोन को पसंद करते हैं और आप लेने का मन बना रहे हैं तो एक ऐसा स्मार्टफोन है जो स्टाइल और पावर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ हाल ही में Realme Narzo 60X को लॉन्च किया है।
Realme Narzo 60X फोन मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च हुए इस फोन ने अपने आकर्षक डिजाइन, तेज प्रोसेसर और लंबी चलने वाली बैटरी के साथ यूजर्स का दिल जीत लिया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Realme Narzo 60X Specifications
Realme Narzo 60X Display
Realme Narzo 60X फोन में आपको 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है तथा इसपर 680निट्स ब्राइटनेस प्राप्त होती है।
Realme Narzo 60X Processor
Realme Narzo 60X मोबाइल में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी57 जीपीयू दिया गया है।
Realme Narzo 60X Camera
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए realme narzo 60x 5G फोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 60X Battery
रियलमी नारज़ो 60एक्स 5जी में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह फ़ोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कंपनी के ही रियलमी यूआई 4.0 पर काम करता है।
Realme Narzo 60X Price
Realme Narzo 60X एक बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन है। इसकी कीमत भारत में 10,000 रुपये से शुरू होती है। फोन के अलग-अलग वैरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिनमें रैम और स्टोरेज के अलग-अलग विकल्प होते हैं। इसलिए, कीमत वैरिएंट के आधार पर बदल सकती है।
यह भी पढ़ें…
32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme GT 6 5G
[…] Realme Narzo 60X स्मार्टफोन को सस्ते दामों में ख… […]