HMD Crest 5G: HMD ब्रांड ने हाल ही में अपना HMD Crest 5G फोन को पेश किया था। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ब्रांड ने इसकी कीमतों में भारी गिरावट की हैं। इस फोन को आप केवल अमेजन साइट से ही खरीद सकते हैं।
HMD Crest 5G फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले फोन पर दाम में कमी के साथ-साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
HMD Crest 5G Specifications
Display: HMD Crest 5G में 6.67 इंच का HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।
Processor: HMD Crest 5G स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए Unisoc T760 चिपसेट लगा हुआ है।
ROM & ROM: रैम और स्टोरेज की बात करे तो फोन में 6GB रैम +128जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही 6GB वर्चुअल रैम दी गई है। यानी आप कुल 12जीबी तक रैम उपयोग कर सकते हैं।
Camera: शानदार फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का अन्य सेकेंडरी लेंस रियर पैनल पर मिलेगा। वहीं, फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो HMD Crest 5G फोन 5,000mAh बैटरी से लैस है। इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग मिलती है। HMD Crest 5G मोबाइल एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है। इसमें आपको ओएस अपडेट और सुरक्षा अपडेट भी दिए जाएंगे।
HMD Crest 5G Price
HMD Crest 5G फ़ोन के कीमत में कमी के बाद स्मार्टफोन को मात्र 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस के 6GB रैम + 128 जीबी मेमोरी ऑप्शन का प्राइस है।
बैंक ऑफर की बात करें तो कंपनी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर 750 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान कर रही है। इसके साथी 12 महीने तक की EMI पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आपको 11,000 रुपये तक का ऑफ दिया जा सकता है। हालांकि आपके पुराने फोन का प्राइस कंडीशन के हिसाब से मिलेगा।
यह भी पढ़ें…