Infinix Zero 40 5G: अगर आप भी नया 5G फोन लेने जा रहे हैं तो रुकिए जरा क्योकि Infinix कम्पनी ने अपना नया और दमदार फीचर्स वाला Infinix Zero 40 5G मोबाइल को लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन का लुक बेहद ही खूबसूरत दिया गया हैं, और इसमें आपको एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Infinix स्मार्टफोन 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 108MP प्राइमरी कैमरा, GoPro मोड और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। वहीं, Infinix Zero 5G वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। आइए आपको इस फोन के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं।
Infinix Zero 40 5G Specifications
Display: स्क्रीन की बात करे तो Infinix Zero 40 5G में 6.78 इंच का 3D-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 अल्टीमेट चिपसेट है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 12GB वर्चुअल रैम है।
Processor: Infinix Zero 40 5G फ़ोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो ब्रांड ने मीडियाटेक डॉयमेंशन 8200 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है।
RAM & Storej: इस मोबाइल में मिलने वाले स्टोरेज और रैम की बात करे तो फोन में 24GB तक डायनेमिक RAM (कंपनी ने अभी हैंडसेट की डिफॉल्ट मेमोरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है) और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं।
Camera: फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Zero 40 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया हुआ है। साथ ही इसमें एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है। यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
Battery: पावर के लिए फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है। ये बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग और 20W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Infinix Zero 40 5G Price
Infinix Zero 40 5G की कीमत RM 1,699 (लगभग 32,794 रुपये) है, जो कि सिंगल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह तीन कलर ऑप्शन में आता है। वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक। यह स्मार्टफोन फिलहाल मलेशिया में उपलब्ध है और उम्मीद है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…
तगड़े प्रोसेसर के साथ Moto G55 5G मोबाइल लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स