50MP फ्रंट कैमरा वाले HMD Fusion स्मार्टफोन की सेल शुरू, मिल रहे तगड़े फीचर्स

0
27
HMD Fusion Price

HMD Fusion स्मार्टफोन लगातार सुर्खियों में बना रहा फिलहाल कम्पनी ने इसे 25 नवंबर बाजार में उतार दिया था। इस फोन को कम्पनी जबरदस्त फीचर्स और तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो कम्पनी ने इसकी सेल आज से शुरू कर दी है।

HMD Fusion स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले, 108MP मेन कैमरा फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। तो चलिए विस्तार से जानते है HMD Fusion मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में

HMD Fusion Specifications

Display: HMD Fusion मोबाइल में मिलने वाले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें आपको 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

Processor: इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। जो फोन को काफी स्मूथ बनता है। इसके अलावा, इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।

Camera: कैमरा सेटअप की बात करे तो HMD Fusion स्मार्टफोन में आपको बेहद दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेंगे। फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।

Battery: HMD Fusion स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की दमदार बैटरी बैकअप दी गई है। वही फोन को फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 33W का चार्जर दिया गया है। वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए फोन में IP52 रेटिंग मिलती है।

कंपनी इसके साथ स्मार्ट आउटफिट दे रही है। गेमिंग आउटफिट में गेम कंट्रोलर शामिल है। Flashy Outfit में RGB LED फ्लैश रिंग मिलती है, जिसमें 16 मिलियन कलर ऑप्शन मौजूद हैं।

HMD Fusion Price

HMD Fusion की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत फोन को आज 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इतना ही नहीं, कंपनी फोन के साथ फ्री में बंडल में HMD Casual, Flashy और Gaming Outfits दे रही है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें…