Lava Storm Lite 5G or Lava Storm Play 5G: लावा कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन को Lava Storm Lite 5G और Lava Storm Play 5G को लांच किया है। इन फोन की सबसे बड़ी बात यह है कि ये दोनों 5G फोन दस हजार से भी कम कीमत में पेश किये गए है।
Lava Storm Lite 5G और Lava Storm Play 5G फ़ोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek का प्रोसेसर दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। हैंडसेट्स में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Lava Storm Lite 5G or Lava Storm Play 5G Specifications
Lava Storm Lite और Storm Play 5G में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्मूथ वर्क करने के लिए स्ट्रॉम लाइट में MediaTek Dimensity 6400 चिप दी गई है, जबकि स्ट्रॉम प्ले फोन में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ दोनों डिवाइस में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इनको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
लावा के दोनों स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन्स में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
लावा स्ट्रॉम लाइट 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। वहीं, स्ट्रॉम प्ले में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
अन्य फीचर्स
लावा के दोनों स्मार्टफोन को IP64 की रेटिंग मिली है। दोनों में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इनके साथ फोन्स में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
Lava Storm Lite 5G or Lava Storm Play 5G Price
Lava Storm Lite स्मार्टफोन को 4GB RAM + 64GB Storage पर लाया गया है। इस सस्ते 5जी फोन का रेट 7,999 रुपये है। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर प्राइस है जो आने वाले दिनों में बढ़ाया जा सकता है। इस लावा स्मार्टफोन को Astral Blue और Cosmic Titanium में खरीदा जा सकेगा जिसकी सेल 24 जून से शुरू होगी।
Lava Storm Play 5G फोन 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस है। इस मोबाइल की बिक्री 19 जून से शुरू होगी और शुरुआती सेल में ही यह लिमिटेड पीरियड ऑफर प्राइस मिलेगा।
यह भी पढ़ें…