भारत में आज लॉन्च होगा Oppo Reno 14 Series, कीमत और ऑफर्स की पूरी जानकारी यहां!

0
21
Oppo Reno 14 Series

Oppo Reno 14 Series: ओपो रेनो 14 सीरीज भारत में आज पेश किया जायेगा। यह फोन काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ था। लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। इस सीरीज के तहत OPPO Reno 14 5G और OPPO Reno 14 Pro 5G फोन लॉन्च किये जायेंगे।

OPPO Reno 14 or Reno 14 Pro Launch Date

OPPO ने घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 3 जुलाई को भारत में OPPO Reno 14 सीरीज लॉन्च करेगी। इस दिन दोपहर के 12 बजे अपकमिंग ओपो मोबाइल पर से पर्दा उठाया जाएगा। इस सीरीज के तहत ओपो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो 5जी फोन लाए जा सकते हैं।

OPPO Reno 14 Pro Specifications

Display: ओपो रेनो 14 प्रो 5जी फोन में 2800 × 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Processor: OPPO Reno 14 Pro चीन में एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 3.25GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP wide-angle OIS सेंसर, 116° एफओवी वाला 50MP ultra-wide-angle लेंस और 80mm फोकल लेंथ वाला 50MP telephoto लेंस लगा है। यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

Battery: पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 14 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6,200एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Oppo Reno 14 Series Price

लीक्स और अनुमान के आधार पर माना जा रहा है कि ओपो रेनो 14 सीरीज के बेस मॉडल OPPO Reno 14 की शुरूआती कीमत 40 हजार रुपये तक रखी जा सकती है और ऑफर्स इत्यादि के साथ इसे 39,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…