Moto G100 Pro : मोटो कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। फ़िलहाल कम्पनी ने Moto G100 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। यह फोन काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ था।
Moto G100 Pro फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर, शानदार 6.67-इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले और 6,720mAh बड़ी बैटरी जैसे कई फीचर्स हैं। जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Moto G100 Pro Specifications
Display: Moto G100 Pro में यूजर्स को 6.67-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर रिजॉल्यूशन 1.5K (2712 x 1220 पिक्सल) मिलता है। जबकि इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन लगाया गया है।
Processor: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Moto G100 Pro में MediaTek का नया Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी दोनों के लिए अच्छा है। मोटोरोला हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर रन करता है।
Camera: कैमरा सेटअप की बात करे तो Moto G100 Pro में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर लगाया गया है। इस लेंस को 8MP अल्ट्रावाइड लेंस सपोर्ट देता है। वहीं, सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा है।
Battery: बैटरी के मामले में Moto G100 Pro में ब्रांड ने 6,720mAh की बड़ी बैटरी दी है। जो लंबा बैकअप देने में सक्षम है। इसे चार्ज करने के लिए 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Moto G100 Pro में अन्य फीचर्स के रूप में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट, IP68/IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड बिल्ड दी गई है।
Moto G100 Pro Price
Moto G100 Pro को होम मार्केट चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। बेस मॉडल 8GB रैम+ 256GB स्टोरज की कीमत ¥1,399 यानी इंडियन करेंसी अनुसार लगभग 16,730 रुपये है। मिड मॉडल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ग्राहकों को ¥1,499 यानी लगभग 17,920 रुपये का मिलेगा। Moto G100 Pro का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला वैरियंट 12GB + 512GB ¥1,699 यानी तकरीबन 20,310 रुपये का रखा गया है।
कलर्स की बात करें तो फोन को Pine Smoke Blue, Tundra Blue, Clouds Ink Black और Silk Purple जैसे चार शानदार शेड में लाया गया है। (सोर्स)
यह भी पढ़ें…