24GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi K70 Ultra, जानें फुल फीचर्स

0
114
Redmi K70 Ultra

Redmi K70 Ultra: शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने अपनी K70 सीरीज का सबसे तगड़ा मॉडल Redmi K70 Ultra चीन बाजार में पेश कर दिया है। इसे Redmi K70 Extreme Edition नाम से भी जाना जाएगा।

Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.67 इंच बड़ा एमोलेड डिस्प्ले, 24 जीबी तक रैम, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, IP68 रेटिंग, डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए विस्तार सेजनते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Redmi K70 Ultra
Redmi K70 Ultra

Redmi K70 Ultra Specifications

Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 2712 x 1220 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 3840Hz अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिल जाता है।

Redmi K70 Ultra फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट के साथ आता है। इस 4nm प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए इम्मॉर्टालिस-G720 GPU लगा हुआ है।

Redmi K70 Ultra Camera

Redmi K70 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा साथ ही फ्रंट में बढ़िया सेल्फी और वीडियो कालिंग अनुभव के लिए ब्रांड में 20MP का कैमरा दिया है।

Redmi K70 Ultra Battery

बैटरी बैकअप के मामले में Redmi K70 Ultra फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

Redmi K70 Ultra Price

Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फ़ो की कीमत 2599 युआन करीब 29,900 रुपये हैं।

RAM & ROM Redmi K70 Ultra Price
12GB+256GBRs. 29,900 /
12GB+512GBRs. 33,300 /
16GB+512GBRs. 36,800 /
16GB+1TBRs. 41,400 /
Redmi K70 Ultra सुप्रीम चैंपियन एडिशन 24GB+1TBRs. 46,000 /

यह भी पढ़ें…

iPhone को टक्कर देनेआया नया Redmi का लल्लनटॉप 5G स्मार्टफोन, लुक ने मचाया धमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here