Google Pixel 9 Pro Fold की सेल इस दिन से होगी शरू, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स

0
128
Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल कम्पनी ने Google Pixel 9 Pro Fold को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस है। इस फोन में Google Gemini Nano असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है, जिसके तहत यूजर्स AI फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सेल 22 अगस्त से रिटेल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Google Pixel 9 Pro Fold में बेहतर व्यूइंग के लिए बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लेटेस्ट टेंसर जी4 चिप मिलती है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Google Pixel 9 Pro Fold
Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 Pro Fold Specifications

Google Pixel 9 Pro Fold Display

Google Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच का सुपर एक्चुअल फ्लैक्स डिस्प्ले दिया गया है, जो फोल्ड होने पर 6.3 इंच का हो जाता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है।

Google Pixel 9 Pro Fold Processor

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Google Tensor G4 पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट जिसमें 8 कोर दिए गए हैं। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में 3.10GHz क्लॉक स्पीड वाला एक Cortex-X4 कोर, 2.60GHz तक की स्पीड वाले तीन Cortex-A720 कोर तथा 1.95GHz की स्पीड पर प्रोसेस करने वाले चार Cortex-A520 शामिल हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold RAM & ROM

Google Pixel 9 Pro Fold मेंबेहतर फंक्शनिंग के लिए फोल्डेबल डिवाइस में Google Tensor G4 चिप, 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Google Pixel 9 Pro Fold Camera

फोटोग्राफी के लिए Google कंपनी ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48MP का मेन, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है।

Google Pixel 9 Pro Fold Battery

बैटरी बैकअप के मामले में गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,650mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सेविंग मोड 72 घंटे तक चलती है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में डुअल सिम, वाई-फाई, 5G, NFC, गूगल कास्ट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें Car Crash Detection और Earthquake Alerts System जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold Price

Google Pixel 9 Pro Fold फोल्डेबल फोन की कीमत 1799 डॉलर तय की गई है। इसका इंडियन प्राइस 1,72,999 रुपये है। इस डिवाइस को केवल Obsidian कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इस फोल्डेबल फोन की सेल 22 अगस्त से रिटेल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें…

तगड़े प्रोसेसर के साथ जल्द दस्तक देगा Redmi K80 Pro.. जानिये इसके फीचर्स!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here