Google Pixel 9 Series: Google अपने स्मार्टफोन को लेकर सुर्खियों में छाया रहता हैं। कम्पनी जल्द ही Google Pixel 9 Pro Fold को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने Google Pixel 9 Pro की लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया है।
गूगल भारतीय बाजार में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन्स सीरीज के साथ-साथ एक फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा। इसे Google Pixel 9 Series के तहत ही लाया जा रहा है। अभी तक गूगल का एक ही फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold आता है। अब कंपनी अपने दूसरे फोल्डेबल फोन को पिक्सल 9 सीरीज के तहत ला रही है।
Google Pixel 9 Pro Launch Date
Google Pixel 9 Pro की लंच डेट कन्फर्म हो गई है। इस साल हर बार की तरह नई सीरीज का प्रो मॉडल बेस मॉडल के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसे फोल्डेबल फोन के साथ 14 अगस्त को पेश किया जाएगा। इसका मतलब है कि अपनी अगस्त में होने वाले Made by Google event में केवल Google Pixel 9 और Android 15 को लॉन्च करेगी। Google Pixel 9 Pro Series इसके बाद 14 अगस्त को लॉन्च होगी, जिसमें एक फोल्डेबल फोन होगा।
फोल्डेबल फोन की तरह कंपनी ने प्रो वेरिएंट की भी झलक दिखाई है। गूगल के टीजर में फोन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन्स की अन्य डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं। आगे आने वाले समय में कंपनी इनके बारे में अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।
Google Pixel 9 Pro Fold Launch Date
Google India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। ट्वीट के अनुसार, स्मार्टफोन को भारतीया बाजार में 14 अगस्त, 2024 को लॉन्च किया जाएगा।
ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी दिया गया है। इसमें फोल्डेबल स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है। फोटो में फोन का ग्रे कलर दिया गया है। इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्लैश मिल रहा है। सेल्फी के लिए सेंटर में पंच होल कटआउट दिया गया है। Google Pixel 9 Pro Fold बैक साइड में बीचों-बीच गूगल का लोगो है।
यह भी पढ़ें…
50MP सेल्फी कैमरा के साथ पेश हुआ Honor 200 Series
[…] […]