8GB रैम के साथ जल्द लॉन्च होगा HMD का नया फोन Skyline, जानें खासियत

3
28
HMD Skyline

HMD Skyline: नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global जल्द ही बाजार में एक नया फोन पेश करने की तैयरी में जुटा हुआ है। कंपनी इस नए फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में स्काईलाइन (Skyline) नाम के साथ लॉन्च कर सकती है।

HMD Skyline Launch Date

फिनिश पब्लिकेशन रिपोर्ट के मुताबिक फोन जुलाई में लॉन्च होगा और 10 जुलाई को रिटेलर्स के पास उपलब्ध होगा। वहीं, स्काईलाइन को HMD की ओर से एक प्रीमियम फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है और कहा जा रहा है कि इसकी कीमत €520 (करीब 47 हजार रुपये) होगी।

HMD Skyline
HMD Skyline

HMD Skyline Specifications

माना जा रहा है कि स्काईलाइन को पहले टॉमकैट कोडनेम दिया गया था। अगर असल में साबित हुआ तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस OLED डिसप्ले देखने को मिल सकता है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा और इसमें डुअल-सिम सपोर्ट होगा।

HMD Skyline Camera

कैमरा क्वालटी के मामले में स्काईलाइन स्मार्टफोन में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम होने की बात सामने आ रही है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, एक अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और एक मैक्रो या डेप्थ सेंसर प्लेस किया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

HMD Skyline Battery

फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4900 एमएएच की बैटरी मिलने की भी बात सामने आई है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 14 के साथ प्री-इंस्टॉल आएगा। इसके अलावा, इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर्स भी होंगे।

यह भी पढ़ें…

67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Realme का लल्लनटॉप मोबाइल, बाजार में है खूब डिमांड

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here