12GB RAM और 100W चार्जिंग के साथ Honor 200 और 200 Pro हुए लॉन्च

3
51
Honor 200

Honor कंपनी ने Honor 200 सीरीज ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो गई है। इसके तहत तीन मोबाइल फोन Honor 200, Honor 200 Pro और Honor 200 Lite लाए गए हैं जो स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। कमाल के कैमरा तथा तगड़ी बैटरी व चार्जिंग स्पीड से लैस सीरीज के बेस मॉडल तथा प्रो मॉडल की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor 200 Specifications

Honor 200 फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 2664 × 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन 1.5K OLED curved डिस्प्ले वाले हैं जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000nits पिक ब्राइटनेस मिलती है। स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.63GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

Honor 200
Honor 200

Honor 200 Camera

कैमरा सेटअप की बैठत करे तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर और 12MP ultra-wide लेंस और 50MP 2.5x portrait telephoto सेंसर मिलता है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor 200 Battery

बैटरी लाइफ की बात करे तो Honor 200 फोन में 5200mAh बैटरी और100W सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट दिया गया हैं।

Honor 200 Price

Honor 200 स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB Memory वाले बेस मॉडल की कीमत 499 EUR यानी 45,100 रुपये के करीब है। इसी तरह 12GB RAM + 512GB Memory वाला मोबाइल का बड़ा वेरिएंट इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 53,000 रुपये में लॉन्च हुआ है।

यह भी पढ़ें…

200MP कैमरा वाले Redmi Note 13 Pro Plus पर Amazon लेकर आया धाकड़ Discount