Honor Magic 7 5G: हॉनर कम्पनी अपने दमदार फीचर्स वाले मोबाइल के लिए जानी जाती हैं। ब्रांड ने अपनी नई ‘मैजिक 7 सीरीज़’ को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इस सीरीज के तहत पावरफुल HONOR Magic 7 और Magic 7 Pro लॉन्च किए गए हैं। इस फोन का लुक और फीचर्स बेहद ही तगड़े दिए गए हैं। जो ग्राहकों को बेहद पसंद आएंगे।
Honor Magic 7 स्मार्टफोन 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले, प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम का 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वही बेहतरीन सेल्फी के लिए 50एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor Magic 7 Specifications
Display: Honor Magic 7 मोबाइल में मिलने वाले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो फोन में आपको 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। साथ ही अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Processor: इस फोन में मिलने वाले परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें आपको क्वालकॉम का 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 830 GPU मौजूद है। यह फोन Android 15 आधारित Magic UI 9.0 पर लॉन्च किया गया है।
RAM & Storage: Honor Magic 7 स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज की बात करे तो मोबाइल को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम दी गई है। ये दोनों ही मॉडल LPDDR5X RAM तकनीक पर काम करते हैं। मार्केट में इस मोबाइल को 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज लाया गया है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50एमपी OmniVision OVH9000 मेन सेंसर तथा 50एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 50एमपी टेलीफाटो लेंस मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 50एमपी सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Battery: इस फोन में मिलने वाली बैटरी बैकअप की बात करे तो Honor Magic 7 फोन में पावर बैकअप के लिए 5,650mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है। साथ ही फोन वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है जिसके लिए 80W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
ऑनर मैजिक 7 IP68 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनातया है। इस फोन में infrared sensor भी मिलता है। म्यूजिक के लिए इसमें DTS:X Ultra sound इफेक्ट वाले Dual Stereo Speakers दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए NFC, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 जैसे विकल्प मौजूद है।
Honor Magic 7 Price
इस फोन की कीमत की बात करे तो कम्पनी ने 12GB RAM + 256GB Storage – 4499 युआन (तकरीबन 53,000 रुपये) हैं। वही 12GB RAM + 512GB Storage – 4799 युआन (तकरीबन 56,650 रुपये), 16GB RAM + 512GB Storage – 4999 युआन (तकरीबन 58,990 रुपये), 16GB RAM + 1TB Storage – 5499 युआन (तकरीबन 64,890 रुपये) कीमत के साथ लॉन्च किया गया हैं।
यह भी पढ़ें…