Honor X60 Specifications: हॉनर कम्पनी ने चीनी बाजार में ऑनर एक्स60 सीरीज चीन में हाल ही में लॉन्च किया गया हैं। इस सीरीज के अंतर्गत आपको दो स्मार्टफोन देखने को मिल जायेंगे। इन फोन का नाम Honor X60 और Honor X60 Pro हैं। ग्राहक इस ब्रांड के फोन आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इस फोन को बेहद ही तगड़े फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया गया।
Honor X60 फोन में 6.8-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में …
Honor X60 5G Specifications
Display: Honor X60 फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करे तो फोन में आपको 6.8-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एलसीडी स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 850निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Processor: प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जाो 2.5गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 8 के साथ मिलकर काम करता है।
RAM & Storage: Honor X60 मोबाइल के रैम और स्टोरेज की बात करे तो इस फोन को चीन में दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया है जो 8जीबी रैम और 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। वहीं स्टोरेज ऑप्शन के लिए इसमें 128जीबी, 256जीबी तथा 512जीबी स्टोरेज मिलती है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए Honor X60 5G फोन में एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का सैमसंग एचएम6 रियर सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे Honor X60 5G फोन में तगड़ी 5,800mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन 35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।
Honor X60 5G Price
Honor X60 को चार कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इस फोन के कीमत की बात करे तो 8GB + 128GB वेरिएंट की चीन में कीमत 1,199 युआन (लगभग 14,000 रुपये) से शुरू होती है। 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,399 युआन (लगभग 16,500 रुपये) और 1,599 युआन (करीब 18,800 रुपये) है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,200 रुपये) है।
यह भी पढ़ें…
Realme GT7 Pro स्मार्टफोन इस दिन देगा दस्तक, जानें खासियत