6000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix Smart 9, मिल रहे तगड़े फीचर्स

0
55
Infinix Smart 9 price

Infinix Smart 9: Infinix कम्पनी अपने फोन में दमदार फीचर्स के साथ बेहद सस्ते दामों के लिए जनि जानी जाती हैं। इनफिनिक्स ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया मोबाइल फोन Infinix Smart 9 पेश किया है। इसमें आपको बाद ही तगड़े फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

Infinix Smart 9 मोबाइल में 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक के हीलियो जी81 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर साथ ही 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में

Infinix Smart 9 Specifications

Display: Infinix Smart 9 फोन में 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली इस स्क्रीन में आइपीएस एलसीडी पैनल पर इस्तेमाल किया गया है तथा फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।

Processor: Infinix Smart 9 को मीडियाटेक के हीलियो जी81 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इस 8-कोर सीपीयू में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 Cortex-A75 कोर तथा 1.7गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 6 Cortex-A55 कोर दिए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन एआएम माली-जी52 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

RAM & Storage: इस फोन के रैम और स्टोरेज की बात करे तो इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 3GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा 4जीबी रैम और 64जीबी, 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा दोनों में ही 2TB मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

Camera: इनफिनिक्स स्मार्ट 9 में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एफ/1.85 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो डुअल एलइडी फ्लैश से लैस है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Infinix Smart 9 के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ काम करता है।

Battery: इनफिनिक्स स्मार्ट 9 को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। फोन बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट तथा 10वॉट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं फुल चार्ज के बाद फोन में 9.8 घंटे की मोबाइल गेमिंग की जा सकती है।

Infinix Smart 9 में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है जिसके साथ FM रेडियो भी मिलता है। इसमें डुअल स्पीकर्स तथा 300% वॉल्यूम प्लस फीचर भी मौजूद है। मोबाइल को धूल व पानी से बचाने के लिए इसमें IP54 सर्टिफिकेशन मिलता है। यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन OTG भी सपोर्ट करता है जिसके जरिये मोबाइल में USB Pen Drive, कीबोर्ड, माउस जैसे अन्य डिवाइस भी जोड़े जा सकते हैं।

Infinix Smart 9 Price

इनफिनिक्स स्मार्ट 9 की कीमत मलेशिया में 299 मलेशियाई रिंग्गित से शुरू होती है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 6,200 रुपये के करीब है। इस रेट पर Infinix Smart 9 का 3GB RAM और 64GB Storage वेरिएंट मिलता है। मलेशियन मार्केट में इस फोन को Black, Mint Green, Gold और Silver कलर में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें…

9000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus 12 5G मोबाइल, जानें खासियत