iPhone 16 का डिजाइन देख खिलखिला उठे ग्राहक, देखें लुक

1
83
iPhone 16

iPhone 16: iPhone के ब्रांड का नशा ज्यादा तर देशो में छाया हुआ हैं। ग्राहक इस कम्पनी के फोन को काफी ज्यादा पसंद करते है। नया मॉडल जैसे ही मार्केट में एंट्री लेता है, उसकी चर्चाएं होने लगती है। पिछले साल कंपनी ने iPhone 15 उतारा था, जिसकी बिक्री भी काफी तेजी से बढ़ी। वही अब बारी है iPhone 16 की, जिसके डिजाइन की एक वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर तेजी से वायरल हो रही है।

Apple अब अपने नेक्स्ट जेनरेशन iPhone – iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च होने से पहले ही फोन से जुड़े लीक्स आने शुरू हो गए हैं। आइए जानते हैं iPhone 16 में क्या होने वाला है खास।

सामने आई वीडियो से साफ हो रहा है कि iPhone 16 के डिजाइन और फीचर्स पहले आईं सीरीज की तुलना में और भी बेहतर हो सकते हैं। लीक वीडियो में आईफोन 16 का कैमरा डिजाइन पता लगा रहा है। साथ ही क्या फ्लैश लाइट और बारी पोर्ट्स की भी जानकारी सामने आ रही है।

इस लीक वीडियो में सामने आया कि iPhone 16 के डिजाइन और फीचर्स पिछले मॉडल्स के मुकाबले कई गुना बेहतर हो सकते हैं। कंपनी पहले से सुंदर और कैमरा फ्रैंडली फोन लानी वाली हैं, जिसमें ताकतवर प्रोसेसर जोड़ा जा सकता है।

iPhone 16 सीरीज

iPhone 16 SE में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि वहीं iPhone 16 SE Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। दोनों ही मॉडल 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। इस नई सीरीज में भी ग्राहकों को Dynamic Island का फीचर मिलने वाला है। इसके साथ ही iPhone 16 और iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले जबकि वहीं iPhone 16 Pro Max 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। ये तीनों ही मॉडल्स 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

12GB रैम के साथ Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फीचर्स से हैं भरपूर

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here