iQOO Z9s Pro: iQOO कम्पनी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की एक और सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया है। इस लाइनअप में iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को शामिल किया गया है। दोनों नए स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
iQOO Z9s Pro फोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, लेटेस्ट हैंडसेट्स में AI कैमरा दिया गया है। इनके आने से बाजार में Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को तगड़ी चुनौती मिलेगी।
iQOO Z9s Pro Specifications
iQOO Z9s Pro Display
फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आइक्यू जेड9एस प्रो मोबाइल में 6.77 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
iQOO Z9s Pro Processor
iQOO Z9s Pro फोन में Snapdragon 7 Gen 3 दिया है जो कि थर्ड-जनरेशन TSMC 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU में 1+3+4 (2.63 GHz + GHz 2.40 + 1.80 GHz) डिजाइन शामिल है जो आसानी से मल्टीटास्किंग को हैंडल करता है। साथ ही इसमें एड्रेनो 7 सीरीज GPU (720) दिया गया है, जिससे AI इंजन के साथ प्रति वाट परफॉरमेंस में 60% सुधार देखने को मिलता है।
iQOO Z9s Pro RAM & ROM
इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। फोन 8GB + 128GB वेरिएंट, 8GB + 256GB वेरिएंट और 12GB + 256GB वेरिएंट में आता है। इसके अलावा इस फोन के साथ कंपनी ने 12जीबी रैम तक एक्सपेंडबल ऑप्शन भी दिया है।
iQOO Z9s Pro Camera
कैमरा सेटअप की बात करे तो आईक्यू के नए स्मार्टफोन में 50 MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर कंपनी ने f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP (Samsung S5K3P9SP04-FGX9) कैमरा दिया है।
iQOO Z9s Pro Battery
पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में आपको 5500 mAh अल्ट्रा-थिन बैटरी दी गई है जो कि 80 वॉट फास्ट फ्लैश चार्जिंग से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में 4 साल की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं, इस फोन को 4 साल तक रोजाना चार्ज करने के बाद 80 प्रतिशत बैटरी लाइफ दी मिलती रहेगी।
फोन FunTouch OS 14 बेस्ड Android 14 पर कार्य करता है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि डिवाइस के साथ 2 साल का एंडरॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा।
iQOO Z9s Pro Price
iQOO Z9s Pro को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। इस डिवाइस के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 24,999, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 26,999 है। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 28,999 है।
iQOO Z9s Pro की पहली बिक्री 23 अगस्त को iQOO के ऑनलाइन स्टोर और Amazon पर होने वाली है। इसके अलावा इस सेल में आप ICICI और HDFC बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और iQOO Z9s Pro पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
तगड़े प्रोसेसर के साथ भारत में iQOO Z9s फोन लॉन्च, मिलेंगे टॉप-क्लास फीचर्स