iQOO Z9s Series भारतीय बाजार में 21 अगस्त को देगा दस्तक, मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स

2
59
iQOO Z9s Series भारतीय बाजार में 21 अगस्त को देगा दस्तक

iQOO Z9s Series: iQOO कम्पनी भरिये बाजार में अपने एक स्मार्टफोन iQOO Z9s Series से पर्दा उठाने वाली हैं। कम्पनी ने इस सीरीज के लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया हैं। इस सीरीज में कंपनी दो फोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मर्फों को बाजार में लॉन्च करेगी।

लीक की मानें, तो iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro फोन 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देंगे। इसके अलावा, iQOO Z9s फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत साथ ही लॉन्च डेट के बारे में…

iQOO Z9s Series भारतीय बाजार में 21 अगस्त को देगा दस्तक
iQOO Z9s Series

iQOO Z9s Series India Launch Date

कंपनी के CEO Nipun Marya ने आज फाइनली iQOO Z9s सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 21 अगस्त को लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन 25,000 रुपये से कम की कीमत में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। X (Twitter) पोस्ट के जरिए यह भी रिवील किया गया है कि फोन AnTuTu स्कोर 8,20,000 का है।

iQOO Z9s Pro Specifications

iQOO Z9s Pro Display

iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। फोन की स्क्रीन Curved AMOLED पैनल पर बनी स्क्रीन हो सकती है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

iQOO Z9s Pro Processor

लीक की मानें तो आइकू ज़ेड9एस प्रो क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 पर लॉन्च किया जा सकता है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

iQOO Z9s Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9s Pro ट्रिपल ​रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 सेंसर दिया जाएगा जो OIS फीचर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में वाइड एंगल लेंस तथा मैक्रो सेंसर मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है।

iQOO Z9s Pro Battery

पावर बैकअप के लिए आइकू ज़ेड9एस प्रो 5जी स्मार्टफोन को 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 33वॉट से ज्यादा की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

iQOO Z9s Series Price

iQOO Z9s सीरीज की कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। रेगुलर iQOO Z9s की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। इसका मतलब है कि iQOO Z9s Pro की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। दोनों फोन के कई वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

OnePlus के इस स्मार्टफोन पर 12,000 रूपये की भारी गिरावट.. मिलेगा 50MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here