IQOO Z9s Series: भारतीय बाजार में iQOO कम्पनी स्मार्टफोन की iQOO Z9s सीरीज जल्द ही लॉन्च करने vali हैं। यह सीरीज 21 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को भारत ला रही है।
IQOO Z9s Series से जुड़ी कई डिटेल्स रिवील कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो iQOO Z9s Pro फोन 120Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की हो सकती है। आइए जानते इस सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स।
iQOO Z9s Series Key Specs Revealed
कंपनी ने लॉन्च से पहले इस सीरीज के कई फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं। iQOO Z9s Pro फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। वहीं, डिस्प्ले में 4500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी जाएगी। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन का AnTuTu स्कोर 8,2000 से ज्यादा का है। फोन में दो कलर ऑप्शन Flamboyant Orange vegan leather back और Luxe Marble शामिल होंगे।
iQOO Z9s Series Camera
iQOO Z9s सीरीज के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इस सीरीज के फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ आएगा। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मिलेगा। इस सीरीज के फोन में कई AI कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे, जिसमें AI Erase और AI Photo Enhance शामिल है। इनकी बैटरी 5500mAh की है।
iQOO Z9s Series Price
कीमत की बात करें, तो कंपनी टीजर पोस्टर के जरिए रिवील कर दिया है कि सीरीज को भारत में 25000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया है। माना जा रहा है कि iQOO Z9s फोन को 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं, प्रो मॉडल 25,000 रुपये से कम की कीमत में आएगा। सीरीज 7.49mm पतले होंगे।
यह भी पढ़ें…
लो भाई! लड़कियों को इम्प्रेश करने के लिए Vivo ने एक और लल्लनटॉप मोबाइल को लॉन्च किया
[…] […]