Itel का शानदार स्मार्टफोन,5000mAh की दमदार बैटरी के साथ लाजवाब फीचर्स

2
96
itel-p55

itel P55 5G: itel कंपनी अपने कम बजट वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है जो की आये दिन अपने ग्राहकों के लिए शानदार स्मार्टफोन पेश किया है आपको बता दे की itel कंपनी ने फिर अपने ग्राहकों के लिए Itel P55 5G बाजार में लांच किया है। यह फोन गरीबो के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हो रहा है। फीचर्स के मामले में यह फोन बड़े से बड़े स्मार्टफोन को टक्कर देता है।

itel P55 5G Specifications

itel P55 5G फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको 6.6 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल के साथ HD+ आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। साथ ही 180 Hz टच सैंपलिंग रेट डिस्प्ले भी दिए गया है वही बेहतर गेमिंग के लिए इस फ़ोन में Dimensity 6080 5G प्रोसेसर भी होगा और यह फ़ोन Android 13.0 पर बेस्ड काम करता है।

itel-p55
itel P55 5G

Itel P55 5G Camera

इस फोन के कैमरे की बात करे तो आपको बता दे की इसमें 50 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है।

Itel P55 5G Battery

Itel P55 5G स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी तथा 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन को चार्ज करने के लिए टाइप C चार्जर दिया गया है।

Itel P55 5G Price

इस फोन की कीमत itel P55 5G (Dark Blue, 128 GB) (12 GB RAM) स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,490 रूपए में देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़ें…

सॉलिड कैमरा और 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ आया OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here