Lava Agni 3: लावा कम्पनी भारत में अपना एक और दमदार फीचर्स वाला Lava Agni 3 मोबाइल को लॉन्च करने जा रही हैं। इस फोन के लॉन्च डेट का भी ऐलान कम्पनी के कर दिया हैं। यह फोन काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ हैं। यह फोन Lava Agni 2 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।
लीक फीचर्स की बात करें, तो Lava Agni 3 फोन 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फोन के बैक पर एक कवर डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी की है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Lava Agni 3 Launch Date
कंपनी ने Lava Agni 3 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह स्मार्टफोन भारत में 4 अक्तूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसमें कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं।
Lava Agni 3 Specifications
Display: Lava Agni 3 फोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.78-इंच की पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन वाली होगी तथा 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर भी मिल सकता है।
Processor: Lava Agni 3 मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए Lava Agni 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल Sony सेंसर सपोर्ट करेगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) तकनीक से लैस होगा। इसके साथ ही बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के अन्य लेंस भी मिल सकते हैं। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।
Battery: फोन में मिलने वाली बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ पेश हो सकता है, जिसके साथ आपको 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन Android 14 पर काम करेगा।
Lava Agni 3 Price
कंपनी की ओर से अभी अपकमिंग लावा मोबाइल की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि यह ब्रांड का प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। विभिन्न लीक्स के अनुसार Lava Agni 3 का रेट 21,990 रुपये हो सकता है।
यह भी पढ़ें…
Vivo Y27 फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदने का मौका, जानें खासियत