10 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Lava Yuva 2 5G मोबाइल, मिल रहे तगड़े फीचर्स

0
27
Lava Yuva 2 5G Price

Lava Yuva 2 5G: भारतीय बाजार में लावा कम्पनी ने अपना एक और दमदार स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। इस फोन को तगड़े फीचर्स के साथ बेहद ही कम दामों में पेश किया गया है। इस फोन का नाम Lava Yuva 2 5G है। यह फोन ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है।

Lava Yuva 2 5G स्मार्टफोन में आपको Octa-core 6nm UNISOC T760 प्रोसेसर, 50MP का रियर कैमरा और 2MP AI कैमरा मिलता है। इसके आलावा फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Lava Yuva 2 5G Specifications

Display: Lava Yuva 2 5G फोन में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें आपको 16.94 सेमी (6.67-इंच) HD+ पंच-होल डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की ब्राइटनेस है, जो स्पष्ट विज़ुअल्स सुनिश्चित करता है।

Processor: इस फोन के तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T760 प्रोसेसर से लैस जिसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे रैम को एडिशनल 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है और हैंडसेट Android 14 पर चलता है।

Camera: वही फोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए आपको बैक साइड णें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का रियर कैमरा और 2MP AI कैमरा मिलता है। मेन कैमरा का अपर्चर f/1.8 है। फोन के बैक साइड में LED फ्लैश दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

Battery: Lava Yuva 2 5G मोबाइल में मिलने वाली बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट भी है।

Lava Yuva 2 5G Price in India

Lava Yuva 2 5G स्मार्टफोन को भारत में 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Marble Black और Marble White शामिल हैं। फोन को भारत में स्थित रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें…