Lava Yuva Star: लावा भारत की सबसे पुराणी दिग्गज कम्पनी में से एक हैं। कम्पनी ने भारतीय बाजार में Lava Yuva Star स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन को सात हजार से भी कम कीमत में पेश किया गया हैं।
Lava Yuva Star फोन में UniSoC 9863A प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 14 Go Edition पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Lava Yuva Star Specifications
Display: Lava Yuva Star फोन में 6.75 इंच का IPS LCD HD+ का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz का है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप-नॉच कटआउट मिलता है।
Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें UniSoC 9863A प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM व 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज 64GB की है। साथ ही फोन Android 14 Go Edition पर काम करता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए Lava Yuva Star फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरा AI सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा के साथ फोन में LED फ्लैश को जगह दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Battery: Lava Yuva Star फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें फेस अनलॉक सिस्टम भी मौजूद है।
Lava Yuva Star Price in India
Lava Yuva Star फोन के कीमत की बात करे तो मोबाइल को 6,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज का है। इस फोन को रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ Service at home की सुविधा दे रही है। इस फोन में व्हाइट, ब्लैक और लैवेंडर कलर ऑप्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें…
जानिये Samsung Galaxy S25 Ultra के सारे फीचर्स!