तगड़े प्रोसेसर के साथ Moto G55 5G मोबाइल लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स

0
72
Moto G55 मोबाइल

Moto G55 5G: मोटो कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए ग्लोबल मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G55 5G और Moto G35 5G लॉन्च किए हैं। इस फोन में आपको शानदार फीचर्स और बेहद तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। वही फोन का लुक जबरदस्त दिया।

Moto G55 5G स्मार्टफोन में 6.72-इंच का डिस्प्ले, चिपसेट Unisoc T760 से लैस है। वही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh बैटरी दी गई है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तथा कीमत के बारे में…

Moto G55 Specifications

Display: मोटो जी55 5जी स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में राउंड ऐज वाली फ्लैट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

Processor: प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 7025 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.5गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इसमें Cortex-A55 और Cortex-A78 कोर शामिल हैं।

RAM & Storej: इस फ़ोन में मिलने वाले स्टोरेज और रैम की बात करे तो कंपनी 4GB, 8GB और 12GB RAM शामिल है। वहीं यह मोबाइल मार्केट में 128GB और 256GB storage के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

Camera: फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल ultrawide एंगल लेंस भी दिया गया है। वही सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए यह मोटोरोला मोबाइल 16MP फ्रंट कैमरा दिया है।

Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो इस फोन में 5,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

Moto G55 Price

Moto G55 5G फोन की ग्लोबल प्राइस €249 यूरो से शुरू होता है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 23,000 रुपये के करीब है। फिलहाल कंपनी की ओर से अन्य वेरिएंट्स की कीमत तथा इंडिया सेल डिटेल्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें…

अब गर्मी की नो टेंशन… मात्र ₹1.82 लाख के खर्चे में लग रहा Exide 2kW Solar System

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here