7000 से कम में मिल रहा Motorola G04S स्मार्टफोन, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

2
56
Motorola G04S

Motorola G04S: आप अगर एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए Motorola G04S को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। इस फोन की सेल आज से शुरू हो जाएगी। इस फोन की कीमत सात हजार से भी कम राखी गई है। अगर आपका बजट कम है रतो यह फोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Motorola G04S स्मार्टफोन आपको 5000mAh की बैटरी और UNISOC T606 प्रोसेसर के साथ लांच किया गया हैं। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कमर के बारे में विस्तार से

Motorola G04S Specifications

इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.6 इंच के IPS LCD HiD HD+ 90 Hz डिस्प्ले दी गई है। फोन Moto g04s UNISOC T606 प्रोसेसर के साथ आता है।

Motorola G04S
Motorola G04S

मोटोरोला फोन को कंपनी सिंगल वेरिएंट 4GB रैम +64GB स्टोरेज के साथ लाती है। फोन UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

Motorola G04S Camera

मोटोरोला का नया फोन 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Motorola G04S Battery

मोटोरोला का नया फोन 5000mAh बैटरी और 15W डिवाइस चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है। बॉक्स में 10W का चार्जर दिया जा रहा है।

Motorola G04S Price

Moto g04s को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लाती है। फोन का 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकती है।

यह भी पढ़ें…

google pixel 8a सभी कंपनियों को दे रहा चुनौती, यह है खासियत