3000 हजार से कम कीमत में पेश हुए Nokia 220 4G और Nokia 235 4G

2
46
Nokia 220 4G और Nokia 235 4G

Nokia 220 & Nokia 235: नोकिआ भारत की सबसे दिग्गज कम्पनी में से एक है। ग्राहक इस कम्पनी के फोन पर आँख मुंड कर भरोषा करते हैं। कम्पनी अब धीरे धीरे अब अपने पुराने तेवर में आ रही हैं। HMD ने अपने नोकिया ब्रांड के तहत दो नए फीचर फोन भारतीय बाजार में उतारे हैं।

Nokia कंपनी की ओर से Nokia 220 4G और Nokia 235 4G फोन इंडिया में लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों बटन वाले फोन (keypad mobile) डुअल सिम 4जी कनेक्टिविटी के साथ आए हैं जिनसे UPI Payment भी की जा सकती है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G
Nokia 220 4G & Nokia 235 4G

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो इसमें 2.8-इंच की स्क्रीन पर लाए गए हैं। यह बड़े व चौकोर आकार की QVGA डिस्प्ले है जो IPS पैनल पर बनी है। फोन S30+​ ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुए हैं जो Unisoc T107 प्रोसेसर पर रन करते हैं। इन दोनों मोबाइल फोन में 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Nokia 235 4G के पीछे की ओर 2MP camera लगा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है। वहीं Nokia 220 4G में कैमरा तो नहीं मिलता लेकिन टॉर्च लाइट यहां भी लगी है।

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G बैटरी

फोन को लंबा चलाने केे लिए इसमे 1450mAh Battery दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 9.8 घंटे का टाकटाईम देने की क्षमता रखती है। दोनों फीचर फोंस Dual SIM सपोर्ट करते हैं तथा दोनों ही सिम पर 4G सर्विस पाई जा सकती है।

अन्य फीचर्स

मोबाइल फोंस में YouTube भी चलाई जा सकती है। वहीं पुराना और प्रसिद्ध नोकिया का सांप वाला गेम (Snake game) भी इनमें दिया गया है। फोन में प्रीलोडेड UPI app मिलती है जो NPCI से अप्रूव्ड है। इसकी मदद से आप बिना स्मार्टफोन के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसमें Bluetooth 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक तथा यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G की कीमत

Nokia 235 4G फोन 3,749 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं Nokia 220 4G फोन की कीमत 3,249 रुपये है। ये दोनों बटन वाले फोन HMD.com और Amazon.in के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर से भी खरीदे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

iPhone 16 का डिजाइन देख खिलखिला उठे ग्राहक, देखें लुक

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here