Nokia Magic Max: नोकिआ भारत की सबसे पुरानी स्मार्टफोन कम्पनी में से एक हैं, ग्राहक इस कम्पनी के स्मार्टफोन पर आँख मुंड कर भरोसा करते थे। लेकिन कुछ समय तक नोकिया कंपनी बिल्कुल गायब सी हो चुकी थी युवाओं के बीच अब चीनी कंपनियों के 5G स्मार्टफोंस या फिर अन्य के देशों की कंपनियों के 5G स्मार्टफोन हाथ में रहते हैं।
नोकिया एक बार फिर से अपनी वापसी करने के लिए 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना एक के बाद एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, ऐसे ही एक 5G स्मार्टफोन के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जिसका पूरा नाम नोकिया मैजिक मैक्स 5G स्मार्टफोन होने वाले है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं।
Nokia Magic Max Specifications
Nokia Magic Max Display
Nokia Magic Max स्मार्टफोन में 6.9 इंच का सुपर AMOLED Full HD डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा, ये डिस्प्ले 144hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही 1440 X 3200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ अत है जिससे गेमिंग में स्मार्टफोन पानी की तरह काम करेगा।
Nokia Magic Max RAM & ROM
Nokia Magic Max smartphone के स्टोरेज की बात करे तो आपको उसमे 12GB रैम मिल जायेगा। साथ ही स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB के दो ऑप्शन भी दिए जायेगे जो बहुत ही धाकड़ है।
Nokia Magic Max Processor
नोकिया मैजिक मैक्स स्मार्टफोन में मखन परफॉर्मेंस के लिए Latest Android 13 operating system और दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल जाता है। ये कॉम्बिनेशन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और अन्य सभी यूज के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है।
Nokia Magic Max Camera
नोकिया मैजिक मैक्स स्मार्टफोन के कैमरे की अगर बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 144 MP का रियर कैमरा दिया जायेगा। साथ ही 32 MP का Ultra-wide lens and 5MP depth sensor कैमरा भी दिया गया है।
Nokia Magic Max Battery
बैटरी बैकअप के मामले में Nokia Magic Max फ़ोन कंपनी से हमेशा कुछ न कुछ धाकड़ लता है इस बार nokia ने सबसे बड़ी बैटरी लाई है जो 6900mAh की powerful Li-Polymer बैटरी दिया है जो फ़ास्ट चार्जिंग सप्पोर्ट करता है।
Nokia Magic Max Price
Nokia Magic Max स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 30000 बताया जा रहा है जो इस फीचर के साथ बहुत अच्छा स्मार्टफोन हैI
यह भी पढ़ें…
5G Smartphones Under 12000: 12 हजार से भी कम कीमत में ख़रीदे 5G स्मार्टफोन