Nothing Phone (2a) Plus: नथिंग कम्पनी ने भारतीय बाजार में Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन को लांच कर दिया हैं। इस फोन को एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतरा गया हैं।
Nothing Phone (2a) Plus में MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट, रैम बूस्ट फीचर के साथ 20जीबी तक रैम, तीन 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे कई स्पेक्स से लैस है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Nothing Phone (2a) Plus Specifications
Nothing Phone (2a) Plus Display
Nothing Phone (2a) Plus फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो इसमें Nothing Phone 2(a) फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यही नहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन लगा हुआ है।
Nothing Phone (2a) Plus Processor
Nothing Phone (2a) Plus में माली-G610 MC4 GPU के साथ MediaTek Dimensity 7350 Pro SoC दिया जा रहा है। इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Phone (2a) Plus एंड्रॉइड 14 आधारित नथिंग ओएस 2.6 के साथ मिलकर काम करता है।
Nothing Phone (2a) Plus RAM & ROM
Nothing Phone (2a) Plus में 12जीबी तक रैम है। इसमें 8जीबी रैम बूस्टर तकनीक भी दी गई है। जिसकी मदद से 20जीबी तक का पावर मिलता है। इसके साथ यह 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Nothing Phone (2a) Plus Camera
नथिंग फोन (2ए) प्लस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। 50MP का Samsung GN9 प्राइमरी कैमरा लेंस और 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का Samsung JN1 फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
Nothing Phone (2a) Plus Battery
बैटरी बैकअप के मामले में Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कम्पनी का दावा है कि यह फोन 56 मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है।
Nothing Phone (2a) Plus Price in India
Nothing Phone 2(a) plus स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 12GB व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये हैं।
ऑफर की बात करें, तो फोन पर 2000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। ऑफ के बाद इसे आप 27,999 रुपये व 31,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। फोन की सेल 7 अगस्त से दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें…
32MP सेल्फी कैमरे के साथ Realme 13 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च