OnePlus 13 5G: Oneplus कम्पनी अपने फोन में बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। ब्रांड ने अपने OnePlus 13 फोन के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया हैं। वनप्लस 12 (OnePlus 12) के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा।
OnePlus 13 स्मार्टफोन में क्वालकॉम (Qualcomm) का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा। इस हैंडसेट में Hasselblad द्वारा तैयार किया गया कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी भी दी जाएगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
OnePlus 13 Launch Date
अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। फोन को जनवरी, 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।
OnePlus 13 Specifications
Display: लीक्स की मानें तो OnePlus 13 मोबाइल में आपको 6.8-इंच की 2के क्वॉड माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन होगी जो OLED पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ और 6000निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
Processor: वनप्लस 13 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। यह 8-कोर प्रोसेसर होगा जिसमें 4.09गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला ओरियन सीपीयू दिया जाएगा जिसके साथ 2.78गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले कोर मौजूद रहेंगे। वहीं ग्राफिक्स के लिए वनप्लस 13 में Adreno 760 GPU भी देखने को मिल सकता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13 फोन में Hasselblad लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च होगा। इसके बैक पैनल पर 50MP LYT-808 OIS सेंसर + 50MP LYT-600 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP LYT-600 पेरिस्कोप सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Selfie कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो वनप्लस 13 में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाने की संभावना है। इसको 100W वायर फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसको IP68/IP69 की रेटिंग मिल सकती है। इसके अलावा, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
OnePlus 13 5G Price in India
OnePlus 13 5G स्मार्टफोन के कई वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 24GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 53000 रुपये हो सकती है। स्मार्टफोन की सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।
यह भी पढ़ें…
फीचर्स के दम पर बाजार में तहलका मचा रहा Vivo Y19s स्मार्टफोन