50MP कैमरा और 5100mAh बैटरी के साथ Oppo A3 5G फोन लॉन्च, जानें फुल स्पेसिफिकेशंस

0
37
Oppo A3 5G फोन

Oppo A3 5G: ओप्पो कम्पनी भारत की सबसे दिग्गज स्मार्टफोन कम्पनी में से एक हैं। ग्राहक इस ब्रांड के फोन काफी पसंद भी करते हैं। ओप्पो ने अपना नया Oppo A3 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस और पानी और धूल से बचाव वाली रेटिंग के साथ पेश किया है।

Oppo A3 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 12जीबी तक रैम, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5100mAh बैटरी जैसे कई दमदार स्पेसिफिकेशन हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Oppo A3 5G फोन
Oppo A3 5G

Oppo A3 5G Specifications

Oppo A3 5G Display

Oppo A3 5G फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,000 निट्स की है।

Oppo A3 5G Processor

Oppo A3 5G मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC लगा हुआ है। इसे 1,072 MHz पर क्लॉक किए गए Mali-G57 MC2 GPU के साथ एंट्री मिली है।

Oppo A3 5G RAM & ROM

इस फोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 6GB LPDDR4X RAM, 6जीबी वर्चुअल RAM की सुविधा है यानी यूजर्स 12 जीबी रैम का पावर उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज शामिल है। Oppo A3 5G डिवाइस Android 14 आधारित ColorOS 14.0.1 के साथ मिलकर काम करता है।

Oppo A3 5G Camera

स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP AF प्राइमरी सेंसर और एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस लगाया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा पंच-होल लेआउट में 5MP सेंसर मौजूद है।

Oppo A3 5G Battery

बैटरी बैकअप की बात करे तो Oppo A3 5G डिवाइस में 5,100 एमएएच की बैटरी है और यह 45W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए Dual-SIM, 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी जैक जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन (MIL-STD 810H) मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और कुछ लिक्विड रेजिस्टेंस तकनीक के साथ पेश हुआ है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन सपोर्ट भी मिलता है।

Oppo A3 5G Price

Oppo A3 5G फोन के कीमत की बात करे तो 6GB रैम + 128GB एकमात्र स्टोरेज ऑप्शन को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।डिवाइस को फिलहाल ग्राहक ओप्पो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

ऑफर की बात करें तो कंपनी वनकार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।

यह भी पढ़ें…

Vivo V40 5G फोन की सेल आज से शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here