29 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा OPPO K12x 5G स्मार्टफोन

0
48
OPPO K12x 5G स्मार्टफोन

OPPO K12x 5G: ओप्पो कम्पनी के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में तहलका मचाते रहते हैं। इस कम्पनी के फोन को ग्राहक खूब पसंद भी करते हैं। इसी कड़ी में ओप्पो कम्पनी ने अपना एक और दमदार 5G फोन को पेश करने वाला हैं। इस फोन का नाम OPPO K12x 5G हैं।

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन का लुक बेहद ही आकर्षक दिया गया है, इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन
OPPO K12x 5G

OPPO K12x 5G Launch Date

ओपो के12एक्स 5जी फोन 29 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगी। फोन के लॉन्च होने के बाद ओपो के12एक्स की सेल 2 अगस्त से शुरू होगी।

OPPO K12x 5G Specifications

OPPO K12x 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो इसमें 6.67-इंच की पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह एचडी+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है जो फ्लैट पैनल पर बनी है। प्रोसेसर की बात करें तो इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यही चिपसेट चीनी मॉडल में ​दिया गया था। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 619 GPU मिलने की उम्मीद है।

OPPO K12x 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो 2MP depth सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO K12x 5G फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO K12x 5G Battery

ओपो के12एक्स 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,100mAh battery दी जाएगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया जाएगा।

OPPO K12x 5G Price

ओपो के12एक्स स्मार्टफोन के डिस्प्ले तथा चार्जिंग तकनीक को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि OPPO K12x 5G की कीमत इंडिया में 15,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। वहीं इस ओपो मोबाइल के सबसे बड़े वेरिएंट का रेट भी 20,000 रुपये से कम देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें…

50MP सेल्फी कैमरा के साथ पेश हुआ Honor 200 Series

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here