Oppo Reno 12 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है। इस लाइनअप की माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गई है।
इस सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 12 (Oppo Reno 12) और ओप्पो रेनो 12 प्रो (Oppo Reno 12 Pro) को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज के आने से Xiaomi, Vivo, Samsung और Realme जैसे ब्रांड के फोन्स को टक्कर मिलेगी।
Oppo Reno 12 सीरीज लॉन्च तारीख
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अभी तक रेनो 12 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, मगर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों हैंडसेट्स को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
AI फीचर्स से लैस होगी सीरीज
वेबपेज से मिली जानकारी के अनुसार, Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro में एआई बेस्ट फेस, एआई इरेजर 2.0, एआई स्टूडियो और एआई क्लियर वॉइस फीचर दिया जाएगा। इन फोन में Google Gemini की भी सुविधा मिलेगी, जिससे यूजर्स एआई समरी, रिकॉर्ड समरी और एआई राइटर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Oppo Reno 12 सीरीज स्पेसिफिकेशन
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो रेनो 12 सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके बेस वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8250 चिपसेट दी जा सकती है, जबकि टॉप मॉडल में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Oppo Reno 12 सीरीज कैमरा
ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो दोनों ही 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। इनमें सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा।
Oppo Reno 12 सीरीज बैटरी
मोबाइल फोन में मिलने वाली बैटरी की बात करे तो इसमें 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। वहीं, ये मोबाइल फोन्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
Oppo Reno 12 सीरीज की कीमत
ओप्पो रेनो 12 सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें…
6000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन, उठाए तुरंत फायदा
[…] Oppo Reno 12 सीरीज AI फीचर्स के साथ भारत में जल्… […]