भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन, जाने क्या हैं खूबी

0
28
POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन

POCO F6 Deadpool Edition: पोको कम्पनी अपने दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी कड़ी में कम्पनी ने अपना एक स्मार्टफोन को भारत में उतार दिया हैं। इस फोन का नाम POCO F6 Deadpool Edition हैं।

POCO F6 Deadpool Edition फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलता है। साथ ही 5,000mAh की बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन
POCO F6 Deadpool Edition

POCO F6 Deadpool Edition Display

POCO F6 डेडपूल एडिशन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस मिल जाती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन लगा है।

POCO F6 Deadpool Edition Processor

POCO F6 Deadpool Edition फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलता है। यह 3GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड देने में सक्षम है।

POCO F6 Deadpool Edition Camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का लेंस मिलता है।

POCO F6 Deadpool Edition Battery

बैटरी लाइफ की बात करे तो POCO F6 फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

POCO F6 Deadpool Edition Price

POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन की कीमत भारत में 33,999 रुपये रखी गई है। यह 12GB रैम +256GB स्टोरेज वैरियंट में पेश हुआ है। इसकी सेल आने वाले 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

यूजर्स HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

OnePlus का ये स्मार्टफोन मिल रहा 12000 रुपये सस्ता, लेने के लिए मची होड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here