POCO F7 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर

0
9
POCO F7 5G स्मार्टफोन

POCO F7 5G: पोको कम्पनी ने भारतीय बाजार में POCO F7 5G स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया था। वहीं इस फोन की सेल आज से शुरू कर दी गई है। इस फोन को ग्राहक बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स से लैस इस 5जी मोबाइल में ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं जो मोबाइल गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है।

POCO F7 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,550mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

POCO F7 5G Specifications

Display: POCO F7 5G मोबाइल में 6.83 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में HDR10+ और 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।

Processor: मोबाइल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8एस जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2.02GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A720 डुअल कोर से लेकर 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X4 कोर मौजूद है। POCO F7 5G फोन एंडरॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS पर काम करता है।

Camera: पोको एफ7 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के मामले में 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया गया है।

Battery: पोको एफ7 5जी फोन में आपको 7,550mAh की दमदार बैटरी के साथ 90W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें 22.5W रिवर्स फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।

फोन के साथ कंपनी 4 साल तक OS और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रही है। इसमें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से फोन को पानी में डुबाने या फिर धूल-मिट्टी आदि में भी यह खराब नहीं होगा। इस फोन की मोटाई 7.98 ग्राम है और इसका वजन 222 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में लेटेस्ट WiFi 7 और ब्लूटूथ 6 मिलेगा।

POCO F7 5G Price

Poco F7 5G फोन की सेल भारत में आज 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी है। इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।

Poco F7 5G फोन को बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको अलग से 2000 रुपये की छूट मिल रही है। ऐसे में इन्हें आप क्रमश: 29,999 रुपये और 31,999 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने फोन में Cyber Silver Edition, Frost White और Phantom Black स्टाइल और कलर ऑप्शन पेश किए हैं।

यह भी पढ़ें…