भारतीय बाजार में Realme 13 Series लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0
65
Realme 13 Series

Realme 13 Series: भारतीय बाजार में रियलमी कम्पनी गरीब लोगो के लिए मसीहा के तौर पर साबित हो रही हैं। क्योकि कम्पनी बेहद कम कीमत में अपने तगड़े फिक्चर्स वाले फोन को लॉन्च करती रहती हैं। इस लिए ग्राहक इस ब्रांड के फोन को काफी खरीदते हैं। इसी कड़ी में कम्पनी ने भारत में Realme 13 Series को लॉन्च कर दिया हैं। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं।

Realme 13 Series में Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G दोनों फोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए MediaTek का प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों लेटेस्ट डिवाइस में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की दमदार बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों हैंडसेट के आने से Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों जोरदार टक्कर मिलेगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

Realme 13 5G Specifications

Display: Realme 13 5G में 6.72 इंच का बड़ा एलसीडी एफएचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान किया है इस पर यूजर्स को 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1500: 1 कंट्रास्ट रेश्यो, 580निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है।

Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट की पेशकश की गई है। यह 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है। जिसकी मदद से यूजर्स को 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। जबकि ग्राफिक्स के लिए ब्रांड ने ARM G57 MC2 जीपीयू लगाया है।

RAM & Storej: फोन में शानदार स्पीड और किसी भी तरह के डाटा को सेव करने के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है। ब्रांड द्वारा फोन में 10GB डायनामिक रैम तकनीक का उपयोग किया गया है। जिसकी मदद से 18GB तक रैम का पावर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Camera: Realme 13 5G फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला है। इसमें यूजर्स को 50 मेगापिक्सल Samsung S5KJNS का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ मिलता है। इसके साथ ब्रांड ने FOV 89°; f/2.4; 3P 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा लेंस दिया हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में यूजर्स को f / 2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Battery: realme 13 5G मोबाइल को चलाने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी बैकअप दिया गया है। जबकि चार्जिंग के लिए 45वॉट अल्ट्रा फास्ट तकनीक है। यानी कि यूजर्स फोन के साथ लंबा बैकअप आसानी से पा सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो realme 13 5G में ग्राहकों को एंड्राइड 14 के साथ कंपनी की realme UI 5.0 का सपोर्ट मिलेगा।

Realme 13 5G Price

रियलमी 13 5G फोन के कीमत की बात करे तो 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1,000 रुपये का कैशबैक बेनिफिट भी प्रदान कर रही है। वहीं, इस मोबाइल की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, ब्रांड की वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 6 सितंबर से शुरू होगी।

Realme 13 Series
Realme 13 Series

Realme 13 Plus 5G Specifications

Display: रियलमी 13+ 5G फोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.67-इंच सैमसंग E4 एमोलेड डिस्प्ले है जो कि रिजोल्यूशन FHD+ 2400 × 1080, रिफ्रेश रेट: 60 / 120Hz सैंपलिंग रेट: 180Hz / 1200Hz कॉन्ट्रॉस्ट रेशियो: 6000000:1, ब्राइटनेस: 600 / 1200 / 2000nit कलर सेचुरेशन: 100% P3 Pro-XDR डिस्प्ले से लैस है।

Processor: Realme ने इस फोन में Mali-G615 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट (Cortex A78 2.5Ghz 4 × Cortex A55) दिया है जो कि पहला स्मार्टफोन है, जिसे इस SOC के साथ पेश किया गया है। यह पावरफुल प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस तकनीक पर निर्मित है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए Realme 13 Plus 5G फोन में f / 1.8 अपर्चर व OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 2MP मोनो कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए f / 2.4 अपर्चर के साथ 16MP का कैमरा मिलता है। कंपनी का कहना है कि OIS की बदौलत वीडियो कैप्चर क्षमताएं भी काफी प्रभावशाली हैं।

Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो Realme 13 Plus 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W अल्ट्रा चार्जिंग तकनीक से लैस है। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह 18 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज हो सकता है और 44 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है।

फोन एंडरॉयड 14 पर आधारित realme UI 5.0 पर कार्य करता है। इस फोन के साथ कंपनी ने दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट व 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेस्ट दे रही है।

Realme 13 Plus 5G Price

Realme 13 Plus 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल ग्राहकों के लिए क्रमश: 22,999 रुपये, 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में अवेलेबल होगा। Realme 13 Plus 5G सीरीज की पहली बिक्री 6 सितंबर को Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए होगी।

फोन के साथ कंपनी ने 1,500 रुपये के कैशबैक बेनिफिट्स का भी ऐलान किया है। वहीं, लिमिटेड प्री-बुक ऑफर में 3,000 रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है। प्री-बुकिंग आज से शुरु है।

यह भी पढ़ें…

Realme का तगड़ा स्मार्टफोन 9,000 से भी कम कीमत में उपलब्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here