50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ साथ लॉन्च हुआ Realme C65s

0
38
Realme C65s Price

Realme C65s: रियलमी कम्पनी ने अपनी सी सीरीज के सतहत अपना एक और दमदार फोन को लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन का नाम Realme C65s हैं। इस मोबाइल में आपको बेहद ही तगड़े फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। वही फोन को कम कीमत में बाजार में उतरा गया हैं।

Realme C65s स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंच की डिस्प्ले, परफॉर्मेंस के लिए एंट्री लेवल यूनिसोक टी612 प्रोसेसर दिया है। मोबाइल एंड्राइड 14 आधारित Realme UI के साथ मिलकर काम करता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Realme C65s Specifications

Display: Realme C65s स्मार्टफोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी आई प्रोटेक्शन डिस्प्ले मिल रहा है। यह एचडी+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 560 निट्स ब्राइटनेस, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट देने के काबिल है।

Processor: फोन में तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए एंट्री लेवल यूनिसोक टी612 प्रोसेसर दिया है इसे ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। मोबाइल एंड्राइड 14 आधारित Realme UI के साथ मिलकर काम करता है।

Storage & RAM: इस फोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपको इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। यही नहीं इसमें 8GB एक्सपेंडेबल रैम भी दी गई है। जिससे 16GB तक रैम का उपयोग किया जा सकता है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए Realme C65s फोन में आपको बैक पैनल पर AI से लैस डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का f/1.8 अपर्चर वाला प्राइमरी लेंस है। यह कैमरा नाइट शॉट, पैनोरमा, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, QR कोड स्कैनिंग, गूगल लेंस तथा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 480p@30fps, 720p@30fps, 1080p@30fps सपोर्ट करता है।

Battery: पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी लगाई गई है इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए सुपरवूक 45 वॉट फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करे तो इस फोन में IP54 जल प्रतिरोध रेटिंग, TUV रीनलैंड रेटिंग, AI कॉल नॉइज रिडक्शन, 4 साल तक सुचारू प्रदर्शन, डुअल नैनो सिम स्लॉट, 4G, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है।

Realme C65s Price

Realme C65s स्मार्टफोन वियतनाम की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। इसे तीन स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन के 6जीबी +128GB की कीमत 4,290.000 VND यानी करीब 14,500 रुपये है।

मिड मॉडल 8जीबी +128GB मेमोरी 4,790.000 VND यानी करीब 16,000 रुपये और टॉप वैरियंट 8जीबी+256GB 5,290.000 VND तकरीबन 18,000 रुपये का है।

यह भी पढ़ें…

Honor 200 Lite 5G फोन को 873 रुपये देकर लाएं घर, जानें खासियत