108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi 13 4G स्मार्टफोन

2
34
Redmi-13-4G

Redmi 13 4G: रेडमी कंपनी ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। इस फोन का नाम Redmi 13 4G है। इस फोन में आपको मीडियाटेक Helio G91 अल्ट्रा चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल कैमरा, 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम, 5030 एमएएच बैटरी जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Redmi 13 4G Specifications

Redmi 13 4G फोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6.79-इंच का IPS LCD फुल HD+ पैनल दिया गया है। इस पर 1800×2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 396ppi पिक्सल डेंसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी91 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है।

मोबाइल 6GB, 8GB LPDDR4X RAM+ 128GB तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन को लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित HyperOS के साथ पेश किया है।

Redmi 13 4G Camera

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर LED फ्लैश के साथ मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है।

Redmi 13 4G Battery

बैटरी बैकअप की बात करे तो फोन को पावर देने के लिए 5,030mAh की बड़ी बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

Redmi 13 4G में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, 4G, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, पानी और धूल से बचाव वाली IP53 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं।

Redmi 13 4G Price

Redmi 13 4G को यूरोपीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। डिवाइस के 6GB रैम+128GB मेमोरी विकप्ल की कीमत €179 यानी करीब 16,133 रुपये है। वही 8GB रैम+256GB स्टोरेज ऑप्शन €199.99 मतलब भारत की करेंसी अनुसार 18,026 रुपये का है।

यह भी पढ़ें…

6000mAh की दमदार बैटरी के साथ जल्द पेश होगा OnePlus 13 स्मार्टफोन

200MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A55 फोन आगया लड़कियों को लुभाने

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here