5160mAh बैटरी, 50MP कैमरे के साथ जल्द पेश होगा Redmi A3 Pro

0
27
Redmi A3 Pro

Redmi A3 Pro: Xiaomi ब्रांड ने अपने Redmi A3 Pro फोन पर काम कर रहा है। हालांकि, शाओमी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ घोषणा नहीं की है, लेकिन केन्या के एक ऑनलाइन स्टोर पर A3 Pro की लिस्टेड हुआ है, जिसमें स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा हुआ है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Redmi A3 Pro Specifications

Display: Redmi A3 Pro स्मार्टफोन में 6.88-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। वेबसाइट लिस्टिंग में जानकारी मिली है कि यह फोन स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

Processor: रेडमी के3 प्रो स्मार्टफोन MediaTek Helio G81 Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। यह 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

RAM & Storage: इस फोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो मोबाइल में 4GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में 4GB Expandable RAM टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8GB RAM (4+4) की ताकत प्रदान करती है। वहीं इस सस्ते रेडमी स्मार्टफोन में 128GB storage मिलती है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3 प्रो डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह कुछ हद तक इसी सीरीज के रेडमी ए3 और ए3एक्स जैसे सर्किलनुमा डिजाइन पर बना है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। फिलहाल फ्रंट कैमरा की जानकारी सामने नहीं आई है।

Battery: पावर बैकअप के लिए फोन में 5,160mAh की बैटरी दी जाएगी, लेकिन चार्जिंग स्पीड के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

अन्य फीचर्स की बात करे तो रेडमी ए3 प्रो में सिक्योरिटी तथा फोन अनलॉकिंग के लिए फेस आईडी फीचर के साथ ही साइड फ्रेम पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन भी दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर के साथ 3.5एमएम हेडफोन जैक भी देखने को मिल सकता है।

Redmi A3 Pro Price

Redmi A3 Pro की सबसे खास बात इसकी कीमत हो सकती है। यह फोन KSh13,999 (लगभग 9,248 रुपये) में लिस्ट किया गया है, जो कि इसे बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में रखता है। अगर लीक हुए स्पेसिफिकेशंस सच साबित होते हैं तो यह बजट रेंज में काफी बेहतर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें…

6400mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप के साथ Oppo K12 Plus फोन हुआ लॉन्च