Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition मोबाइल 10999 रुपये में हुआ लॉन्च

0
68
Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition specifications

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition: सैमसंग कम्पनी फोन के मामले में भारत की दिग्गज कम्पनी हैं। कम्पनी ने Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition मोबाइल को भारत में लॉन्च कर दिया। इस फोन की कीमत 11 हजार से भी कम रखी गई हैं।

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM मिलती है। फोन की स्टोरेज 128GB की है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Specifications

Display: डिस्प्ले की बात करे तो Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition फोन में 6.6 इंच का FHD+ Infinity-V Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है।

Processor: प्रोसेसर के मामले में Galaxy M15 5G Prime Edition स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 8–कोर सीपीयू 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जिसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले दो कोर्टेक्स–ए76 कोर तथा 2गीगाहर्ट्ज़ तक की स्पीड पर प्रोसेस करने वाले छह कोर्टेक्स–ए55 कोर शामिल हैं।

RAM & Storej: रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM ऑप्शन मिलते हैं। फोन की स्टोरेज 128GB की है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Battery: Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद ताकतवर बैटरी है। यह मोबाइल फोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो लंबा बैकअप देने की क्षमता रखती है। कंपनी की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह आराम से 2 दिन तक स्मार्टफोन को यूज़ करने देती है। वहीं इस फोन में 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम या 128 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम पाया जा सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करे तो सैमसंग फोन 13 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है जिसके चलते इस मोबाइल में Jio, Airtel और Vi सभी की सिम बिना रूकावट चलाई जा सकती है। गैलेक्सी एम15 5जी प्राइम एडिशन में 3.5एमएम जैक, ब्लूटूथ 5.3 के साथ ही वाई-फाई डायरेक्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही फोन में Knox Security और Quick Share जैसे विकप्ल भी मौजूद हैं।

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Price

कंपनी ने Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। वहीं, 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये की है। ऑफर की बात करें, तो डिस्काउंट ऑफर के बाद फोन को 10,999 रुपये, 11,999 रुपये और 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को Amazon और Samsung के जरिए खरीद सकते हैं। इस फोन में Blue Topaz, Celestial Blue और Stone Grey कलर ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें…

Vivo और iQOO के 5G मोबाइल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें खासियत

Oppo Reno 12 Pro 5G मोबाइल के दामों में और गिरावट, खरीदने में न करे देरी

Redmi और Vivo के 5G मोबाइल पर मिल रहा दमकदार ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स