TECNO PHANTOM V Fold 2 or PHANTOM V Flip 2: टेक्नो कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपने दो फोल्डेबल और सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन फोन का नाम TECNO PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 है। इन फोल्डेबल फोन की कीमत बेहद कम रखी गई है। फीचर्स के मामले में यह कम्पनी बड़ी से बड़ी कम्पनियों को मात देती है। साथ ही स्मार्टफोन्स को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
TECNO PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 फोन्स में 12GB RAM और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इसकी सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Tecno Phantom V Fold 2 Specifications
Display: Tecno Phantom V Fold 2 फोन में मिलने वाले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें120Hz रिफ्रेश रेट वाला 7.85-इंच LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले शामिल है। जबकि कवर डिस्प्ले का साइज 6.45 इंच है। इस पर भी LTPO एमोलेड पैनल मिलता है।
Processor: फोन की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना आक्टाकोर प्रोसेसर है जो 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर करने की क्षमता रखता है। यह फोन 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Camera: फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप के बारे में बात करे तो इस फोन में आपको पीछे की तरफ तीन 50 मेगापिक्सल कैमरे मौजूद हैं। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी साथ में 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा 114-डिग्री FoV से लैस है। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दो 32 मेगापिक्सल कैमरे भी शामिल हैं।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो Tecno Phantom V Fold 2 में 5,750mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है। वही फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 70W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्जर के साथ आता है। साथ ही 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है।
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 का ओपन होने पर 159 x 160.35 x 5.52 मिमी और फोल्ड होने पर 159 x 72.16 x 11.78 मिमी का है। जबकि इसका वजन 249 ग्राम है।
Tecno Phantom V Flip 2 Specifications
Display: डिस्प्ले की बात करे तो टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 में पीछे की तरफ 3.64 इंच का बड़ा पैनल दिया गया है। जो कैमरों के चारों ओर है। जबकि फोन का प्राइमरी डिस्प्ले 6.9 इंच का रखा गया है। यह LTPO एमोलेड पैनल है और फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 2,160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट देता है।
Processor: Tecno Phantom V Flip2 फोन के प्रोसेसर की बात करे तो भारत में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Camera: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Tecno Phantom V Flip2 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Battery: नया टेक्नो फ्लिप डिवाइस 4,720mAh की बैटरी के साथ आता है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने 70W वायर्ड चार्जिंग की सुविधा दी है।
यह मोबाइल खुला होने पर 170.74 x 73.4 x 7.64 मिमी और मुड़ा होने पर 87.8 x 73.4 x 16.04 मिमी का है। जबकि इसका वजन 196 ग्राम है।
TECNO PHANTOM V Fold 2 and PHANTOM V Flip 2 Price in India
TECNO PHANTOM V Flip 2 की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, PHANTOM V Fold 2 को 79,999 रुपये में लाया गया है। हालांकि, यह दोनों स्मार्टफोन्स की स्पेशल लॉन्च कीमत है। स्मार्टफोन सीमित समय के लिए इस कीमत में मिलेगा। फ्लिप स्मार्टफोन को Karst Green और Rippling Blue कलर ऑप्शन में और फोल्ड स्मार्टफोन को Moondust Grey और Travertine Green कलर में लाया गया है। इनकी सेल 13 दिसंबर, 2024 से अमेजन पर शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें…