TECNO POP 9: टेक्नो कम्पनी भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इस फोन का नाम TECNO POP 9 4G है। ब्रांड ने इसकी लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस फोन में आपको बेहद ही तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। टेक्नो ने हाल ही में TECNO POP 9 5G फोन को बाजार में उतरा है।
TECNO POP 9 4G फोन MediaTek Helio G50 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6GB RAM व वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज 64GB की होगी। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
TECNO POP 9 4G Launch Date
कंपनी ने TECNO POP 9 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया दिया है। यह फोन भारत में 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। साथ ही फोन की प्राइज रेंज भी रिवील हो गई है।
TECNO POP 9 4G Specifications
Display: इस फोन में मिलने वाले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
Processor: TECNO POP 9 मोबाइल में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो जी50 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। यह प्रोसेसर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
RAM & Storage: स्मार्टफोन में डाटा सेव और फोन की परफॉर्मेंस के लिए इसमें 6जीबी रैम दिए जाने की बात सामने आई है। साथ ही आपको वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमें 64जीबी की सपोर्ट करेगां वहीं फोन मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
Camera: फोटोग्राफी के लिए कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलेगा जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करेगा।
Battery: पावर बैकअप की बात करे तो TECNO POP 9 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। इसमें 10W या 15W चार्जिंग तकनीक भी मिलने की उम्मीद है।
टेक्नो ने बता दिया है कि उनका अपकमिंग लो बजट स्मार्टफोन पॉप 9 मार्केट में Glittery White, Lime Green और Startrail Black कलर में बिकेगा।
TECNO POP 9 4G Price
TECNO POP 9 4G मोबाइल के कीमत की बात करे तो इस फोन को भारतीय बाजार में दस हजार के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें…