TECNO POP 9: टेक्नो कम्पनी भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए बेहद कम कीमत में एक जबरदस्त फीचर्स वाला फोन पेश किया है। इस फोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। और खाश बात यह है कि इसका लुक बेहद ही खूबसूरत दिया गया है। जिससे लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
TECNO POP 9 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity G50 चिप वाला फोन है। इसमें यूजर्स को 5000mAh की बैटरी, 6GB तक रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते है TECNO POP 9 मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
TECNO POP 9 Specifications
Display: TECNO POP 9 मोबाइल में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 1600 X 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
Processor: इस फोन में अपने ग्राहकों को शानदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी50 प्रोसेसर से लैस है। यह प्रोसेसर इंडिया में पहली बार मिल रहा है। सॉफ्टवेयर के मामले में नया Tecno POP 9 Android 14 Go आधारित HiOS 14 पर रन करता है।
RAM & Storage: TECNO POP 9 स्मार्टफोन में डाटा सेव करने और फोन कि परफॉर्मेंस के लिए इसमें 3GB LPDDR4x +3GB मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ 6जीबी रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Camera: TECNO POP 9 स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो आपको फोन में बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा मिल जाता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
Battery: टेक्नो पॉप 9 में आपको 5,000mAh की दमदार और बड़ी बैटरी दी गई है। जो पूरे दिन का बैकअप आसानी से देती है। वही फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
TECNO POP 9 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, 4G VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
TECNO POP 9 Price
TECNO POP 9 स्मार्टफोन मात्र 6,499 की ऑफर कीमत पर सेल हो रहा है। इस पर ब्रांड द्वारा 200 रुपये का कूपन डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है। जबकि लॉन्च प्राइस 6,699 रुपये थी।
TECNO POP 9 में ग्राहकों को 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा। इसमें 3GB वर्चुअल रैम तकनीक की सुविधा होगी। जिसकी मदद से कुल 6जीबी तक रैम का उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही यूजर्स 1टीबी तक स्टोरेज को बढ़ा पाएंगे। यह डिवाइस Glittery White, Lime Green और Startrail Black कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें…