AI फीचर्स के साथ TECNO Pova 7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
18
TECNO Pova 7 Pro स्मार्टफोन

TECNO Pova 7 Pro : टेक्नो कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपना एक और दमदार स्मार्टफोन TECNO Pova 7 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको कई तगड़े फीचर्स दिए गए। अगर आप इस कम्पनी के फोन को पसंद करते है तो ये फोन आपके बेहतर साबित हो सकता है।

TECNO Pova 7 Pro स्मार्टफोन में 6.78-इंच की 1.5के डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर तथा 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

TECNO Pova 7 Pro Specifications

Display: TECNO Pova 7 Pro मोबाइल में 6.78-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 240हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Processor: प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल सीपीयू में 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 क्वॉड कोर और 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 कोर मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 64 मेगापिक्सल मेन लेंस मिलता है जो IMX682 सेंसर है। इसके साथ ही यह टेक्नो 5जी फोन 8 मेगापिक्सल Portrait सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery: पावर बैकअप के लिए टेक्नो पोवा 7 प्रो स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

TECNO Pova 7 Pro

TECNO Pova 7 Pro Price

टेक्नो पोवा 7 प्रो 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसके 128जीबी मेमोरी वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 17,999 रुपये है। गौरतलब है कि यह फोन का स्पेशल लॉन्च प्राइस है जिसमें ऑफर्स भी शामिल हैं।

TECNO Pova 7 Pro 5G फोन की सेल 10 जुलाई से शुरू होगी और इसे मार्केट में Dynamic Grey, Neon Cyan और Geek Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें…