10,000 mAh बैटरी के साथ Vivo Pad 3 भारतीय बाजार में बिखेर रहा जलवे

1
42
Vivo Pad 3

Vivo Pad 3: चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने अपने होम मार्केट में एक नया टैबलेट लॉन्‍च कर दिया है। इसका नाम Vivo Pad 3 है। यह टैबलेट कई दिनों से चीन में वीवो की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर लिस्‍ट था।

Vivo Pad 3 में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC प्रोसेसर और 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें मिलने वाली स्टोरेज की बात की जाए तो 512GB तक के स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Vivo Pad 3
Vivo Pad 3

Vivo Pad 3 Specifications

Vivo Pad 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 2800×1968 का पिक्सल रेजोल्यूशन प्रदान किया गया है। स्क्रीन का अनुपात 7:5 है जबकि पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है। Vivo Pad 3 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है। इसे LPDDR5x RAM और कई स्‍टोरेज ऑप्‍शंस का सपोर्ट है।

Vivo Pad 3 Camera

Vivo Pad 3 में मिलने वाले कैमरा की बात करे तो Vivo Pad 3 में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 8 एमपी का रियर कैमरा इस टैब में है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है।

Vivo Pad 3 Battery

बैटरी बैकअप के मामले में Vivo Pad 3 की सबसे बड़ी ताकतों में से एक है इसकी बैटरी, जो 10,000mAh की है और 44W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Pad 3 Price

Vivo Pad 3 टैबलेट का सबसे बेस वेरिएंट 8 GB RAM + 128 GB मॉडल वाला है। इसके दाम 2,499 युआन (28,684 रुपये) हैं। 8 GB RAM + 256 GB वेरिएंट को 2,799 युआन (32,128 रुपये) में लाया गया है। 12 GB RAM + 256 GB वेरिएंट की कीमत 3,099 युआन (35,571 रुपये) है जबकि 12 GB RAM + 512 GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (39,011 रुपये) तय की गई है। यह स्‍प्र‍िंग टाइड ब्‍लू, थिन पर्पल और कलर स्‍टार ग्रे शेड्स में लिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें…

100W फास्ट चार्जिंग के साथ लांच हुआ Infinix ZeroBook Ultra

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here