Vivo V40: वीवो कंपनी अपनी ‘V40’ सीरीज पर काफी दिनों से काम कर रही है जिसके साथ Vivo V40, V40 Pro और V40 Lite जैसे स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं। हाल ही में सीरीज के V40 स्मार्टफोन की डिटेल्स सामने आई थी।
वहीं आज 91मोबाइल्स ने टिपस्टर सुधांशू के साथ मिलकर वी40 लाइट की एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की है। आगे आप Vivo V40 Lite की फोटो के साथ ही इसकी प्राइस रेंज तथा स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।
Vivo V40 Specifications
Vivo V40 Lite फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो इसमें 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह Curved AMOLED स्क्रीन होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 7 Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.63GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वीवो फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च होगा जो जो FuntouchOS 14 पर काम करेगा।
Vivo V40 Camera
स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। वीवो वी40 के बैक पैनल पर दिए जाने वाले दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के बताए गए हैं। सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए 50MP Front Camera दिया जा सकता है।
Vivo V40 Battery
पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 5,500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है।
Vivo V40 Price
Vivo V40 स्मार्टफोन की रेंज भारतीय बाजार में ₹39,999 से चालू होकर टॉप मॉडल के लिए ₹45,999 तक बताई जा रही।
यह भी पढ़ें…
6000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ जल्द लांच होगा OnePlus 13
[…] Vivo V40 स्मार्टफोन का लुक और स्पेसिफिकेशन… […]