सबसे पतला स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

0
31
Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro: भारतीय बाजार में फोल्डेबल स्माटफोन की रेंज में एक और नाम जुड़ चूका है। वीवो कंपनी ने अपना Vivo X Fold 3 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह सैमसंग, वनप्लस और टेक्नो जैसे ब्रांड को टक्कर देने के लिए तैयार है।

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ उतरा गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

Vivo X Fold 3 Pro फोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6.53 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है इस पर 2,480 x 2,200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा। इस पर 2,748 x 1,172 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। यह फोन सबसे तगड़े क्वालकॉम चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आया है।

Vivo X Fold 3 Pro
Vivo X Fold 3 Pro

डाटा स्टोरेज के मामले में Vivo X Fold 3 Pro मोबाइल में यूजर्स को 16 जीबी LPDDR5x रैम की पावर और 512 जिगी UFS 4.0 का स्टोरेज मिल रहा है। Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित OriginOS 4 के साथ भारत में लॉन्च हुआ है।

Vivo X Fold 3 Pro Camera

Vivo X Fold 3 Pro फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50MP का OV50H प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64MP पेरिस्कोप लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए फोन में 32MP का कैमरा है।

Vivo X Fold 3 Pro Battery

बैटरी लाइफ की बात करे तो Vivo X Fold 3 Pro फोन में 5,700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिल रही है।

Vivo X Fold 3 Pro में स्टीरियो स्पीकर और वायरलेस लॉसलेस हाई-फाई ऑडियो, वाईफाई-7, डुअल-सिम 5जी, आईआर ब्लास्टर एनएफसी, पानी और धूल से बचाव वाली IPX8 रेटिंग, खास AI फीचर्स और अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Vivo X Fold 3 Pro Price

Vivo X Fold 3 Pro फोन की कीमत की बात करे तो स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में इंडियन बाजार में उतारा गया है। स्मार्टफोन के एकमात्र वैरियंट 16GB रैम + 512जीबी की कीमत 1,59,999 रुपये है।

बैंक ऑफर की बात करें तो एसबीआई और एचडीएफसी बैंक पर 15,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही 10,000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Vivo X Fold 3 Pro पर चुनिंदा बैंक की मदद से 10% इंस्टेंट कैशबैक की सुविधा भी है। मोबाइल को लेने पर 24 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। जिसकी मदद से आप 6,666 की ईएमआई पर फोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

Motorola G04S स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, मात्र 434 रुपये में लाएं घर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here