Vivo X200 Pro: वीवो कम्पनी बाजार में अपना एक और तुरूफ़ का एक्का पेश करने की तैयारिओं में जुटा हुआ हैं। Vivo X200 सीरीज में Vivo X200, X200 Plus और X200 Pro जैसे तीन मॉडल आ सकते हैं। इनमें से Vivo X200 Pro फिलहाल चर्चा में है क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं।
Vivo X200 Pro फोन में एक्स200 प्रो में ब्रांड द्वारा नया MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और 6,000mAh साइज क्षमता वाली सिलिकॉन बैटरी दी जा सकती हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…
Vivo X200 Pro Specifications (Leek)
Display: 91mobiles के मुताबिक वीवो एक्स200 प्रो में 1.5K 8T LTPO ISO-डेप्थ माइक्रो क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले प्रदान कर सकता है। इस पर अल्ट्रा-नैरो बेजेल्स देखने को मिल सकते हैं। जबकि फोन में सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया जा सकता है। वहीं, डिस्प्ले साइज की बात करें तो एक पूर्व रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल में 6.7 इंच का OLED पैनल मिल सकता है।
Processor: प्रोसेसर की बात करे तो वीवो एक्स200 प्रो में ब्रांड द्वारा नया MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट प्रदान किया जा सकता है। जो गेमिंग सहित हर पहलू में तगड़ा साबित हो सकता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए Vivo X200 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है। जिसमें बड़े अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल 22nm सोनी प्राइमरी कैमरा शामिल किया जा सकता है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस तथा एडवांस्ड जूम और टेलीफोटो मैक्रो शूटिंग क्षमता वाला 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
Battery: बैटरी के मामले में Vivo X200 Pro फ़ोन में आपको 6,000mAh साइज क्षमता वाली सिलिकॉन बैटरी दे सकता है। इसे लेकर अटकलें हैं कि यह बैटरी यूजर्स को करीब दो दिन का बैकअप देने के काबिल हो सकती है।
लीक के अनुसार Vivo X200 Pro में अन्य विषेशताओं के रूप में पानी और धूल से बच वाली IP68/69 रेटिंग दी जा सकती है। जबकि बेहतर हिपेटिक फीडबैक के लिए X-Axis मोटर लगाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें…
Vivo T3 Pro 5G मोबाइल की सेल शुरू, कम कीमत में खरीदने का मौका