Vivo Y18t: वीवो कम्पनी अपने दमदार स्मार्टफोन को लेकर लगातार सुर्खियों में बानी रहती है, वही ब्रांड Vivo Y18t स्मार्टफोन को लेकर भी काफी समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। फ़िलहाल कम्पनी ने इस फोन को लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन को दस हजार से भी कम कीमत में आप खरीद सकते हैं।
Vivo Y18t स्मार्टफोन में 12एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना Unisoc T612 आक्टाकोर प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस डिवाइस में 15W फास्ट चार्जिंग वाली दमदार बैटरी मिलती है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा भी दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Vivo Y18t Specifications
Display: Vivo Y18t फोन की डिस्प्ले की बात करे तो 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह 2.5D Curved से प्रोटेक्टेड वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 269ppi है।
Processor: प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना Unisoc T612 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह फोन Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है।
RAM & Storage: Vivo Y18t मोबाइल में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज टाइप है। रैम स्टोरेज का उपयोग करके 8GB को वस्तुतः (8GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) बढ़ाया जाता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery: Vivo Y18t में 5000mAh की बैटरी दमदार बैटरी बैकअप दी गई है, वही फोन को फर्स्ट चार्जिंग के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 62.53 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है और फुल चार्ज में 6.8 घंटे तक पबजी जैसे मल्टीप्लेयर गेम्स खेले जा सकते हैं।
अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें वीवो वाई18टी को IP54 रेटिंग के साथ पेश किया गया। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ OTG और FM जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।
Vivo Y18t Price
Vivo Y18t को सिंगल 4GBRAM+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है। यह ग्राहकों के लिए जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन अवेलेबल है। इस डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें…