32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y300 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

0
22
Vivo Y300 5G Price and specifications

Vivo Y300 5G: वीवो कम्पनी भारतीय बाजार में अपना Vivo Y300 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्राहक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। ब्रांड अपने इस फोन को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ था। ग्राहकों को इस फोन में जबरदस्त फीचर्स दिखने को मिल जायेंगे।

Vivo Y300 5G मोबाइल में 32MP Selfie और 50MP Back Camera, 80W फास्ट चार्जिंग तथा 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) सपोर्ट करता है। Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ भारत में पेश किया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Vivo Y300 5G Specifications

Display: ग्राहकों को Vivo Y300 5G मोबाइल में 6.7-इंच की फुलएचडी पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले E4 AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है।

Processor: फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर करता है। वीवो वाई300 5जी फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 14 के साथ​ मिलकर काम करता है।

RAM & Storage: Vivo Y300 5G मोबाइल में रैम और स्टोरेज की बात करे तो भारत में 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल Expandable RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की पावर प्रदान करती है। फोन में 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे मेमोरी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Camera: शानदार फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर दिया गया है। जो 2MP Bokeh लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32MP Front कैमरा दिया गया है।

Battery: Vivo Y300 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 80W फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट करता है।

वीवो वाई300 5जी फोन IP64 रेटिंग के साथ आया है। इस फोन में 8 5G Bands मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए नए वीवो स्मार्टफोन में 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और OTG सपोर्ट मौजूद है। फोन में Wet-Hand Touch फीचर भी दिया गया है जिसके चलते मोबाइल को गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है।

Vivo Y300 5G Price

Vivo Y300 5G फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसे 128जीबी तथा 256जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है। मोबाइल के 128GB वेरिएंट का रेट 21,999 रुपये तथा 256GB का प्राइस 23,999 रुपये है। Vivo Y300 5G की सेल 27 नवंबर से शुरू होगी।

शुरुआती सेल में कंपनी इसपर 2,000 रुपये का डिस्काउंट देगी जिसका फायदा SBI, IDFC First Bank, Kotak Mahindra, BOB और Yes Bank ग्राहक उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें…